top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के पास नागदा के बनबनी रोड पर एक युवक की अध जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया

उज्जैन के पास नागदा के बनबनी रोड पर एक युवक की अध जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया


उज्जैन के पास नागदा के बनबनी रोड पर एक युवक की अध जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह लाश नागदा के सुभाष नगर में रहने वाले संजय राठौर की है।

नागदा पुलिस ने बताया कि सुबह युवक की लाश मिलने की सुचना पर जांच की तो पता चला कि यह अपराधीक प्रवृति के संजय राठौर की लाश है, जो पालिया रोड नागदा में रहता था। मृतक के पिता कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री के बाहर चाय की दूकान चलाते हैं। मृतक के भाई ने बताया कि संजय का मोबाइल बीती रात से ही बंद आ रहा था। 

Leave a reply