मकर संक्रांति पर चक्रतीर्थ में विराजित 10 भुजा गणेश मंदिर में 5001 छोटी छोटी पतंगो से सजावट की गई
उज्जैन- उज्जैन में चक्रतीर्थ स्थित शमशान में विराजित चमत्कारी 10 भुजा गणेश जी के मंदिर में संक्रांति पर्व को लेकर विशेष सजावट की गई। गणेश मंदिर में 5001 छोटी छोटी पतंगो को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। चक्रतीर्थ पर विराजित 10 भुजाधारी गणेश जी का मंदिर हैं। मकर संक्रांति पर्व पर की सजावट।