एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर चिड़ियाघर पहुंचा नया मेहमान ’जेब्रा’
इंदौर- कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आज बुधवार को नया मेहमान आया। नया मेहमान अफ्रीकन जेब्रा है जो जामनगर चिड़ियाघर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आया है। ज़ेब्रा प्रदेश के किसी चिड़ियाघर में लाया गया पहला ज़ेब्रा है। इसके बदले में सफेद बाघ भेजा जाएगा जामनगर।