एक महिला-पुरुष पांच साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए
देवास- देवास में एक महिला-पुरुष पांच साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए। घटना सोमवार सुबह की है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढांचा भवन में शफीका बी अपने 7 व 5 साल के दो बेटों के साथ रहती हैं। वह पेशे से मजदूर है और पति से तीन साल से अलग रह रही है। महिला शाम को घर पहुंची तो बड़े बेटे ने बताया कि अरसान को एक अंकल-आंटी बाइक पर बैठाकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।