अत्याधुनिक विदेशी मशीनों की मदद से एफएसएल से जुड़ी कई जांचें हो सकेंगी
उज्जैन- उज्जैन में अब अत्याधुनिक विदेशी मशीनों की मदद से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से जुड़ी कई जांचें हो सकेंगी। उज्जैन में प्रदेश की आधुनिक फारेंसिक लैब खुलेगी। कई शहरों को इसका फायदा मिलेगा। यहां तक कि विक्रम विश्वविद्यालय में फारेंसिक में एमएससी व बीएससी करने वाले छात्रों को भी लैब खुलने से यही ट्रेनिंग भी मिल सकेगी। अत्याधुनिक विदेशी मशीनों की मदद से एफएसएल से जुड़ी कई जांचें हो सकेंगी।