एक मां अपने बेटे द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार से परेशान होकर जन सुनवाई में पहुंची
उज्जैन- जनसुनवाई में एक मां अपनी परेशानी लेकर पहुंची। जनसुनवाई में पहुंची मां ने कहा की उसका बेटा जिम्मेदारी निभाने की बजाए उसे ही प्रताड़ित कर रहा हैं। थक हार कर मां को कलेक्टर के पास गुहार लेकर जाना पड़ा कि एक तो मेरे पति का निधन हो चुका हैं। दूसरी तरफ पुत्र मुझसे दुर्व्यवहार कर परेशान कर रहा हैं। मां बेटे से पेरशान होकर जन सुनवाई में पहुंची।