नागदा के बनबनी रोड पर युवक की अध जली लाश मिली
उज्जैन- नागदा के बनबनी रोड पर युवक की अध जली लाश मिली। युवक की अध जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चाल की मृत युवक नागदा के सुभाष नगर में रहने वाला संजय राठौर हैं।