विश्व हिन्दी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है
विश्व हिन्दी दिवस (विश्व हिंदी दिवस) हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसका मकसद है कि हम हिंदी को विश्व में प्रचार-प्रसार करें और इसे एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करें। विदेशों में भारतीय दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिंदी में व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं। विश्व में हिंदी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था, तब से ही इस दिन को 'विश्व ह