संस्था स्पीक मैके ने अपनी वार्षिक एसआरएफ विरासत 2024 शृंखला
संस्था स्पीक मैके ने अपनी वार्षिक एसआरएफ विरासत 2024 शृंखला के तहत 10 जनवरी से शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सरोद वादक पार्थो सारथी की सव्याख्यान प्रस्तुतियां आयोजित की है। पार्थो सारथी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता से प्राप्त की है और उन्होंने उस्ताद ध्यानेश खान से सरोद की बारीकियों को सीखा है। उनकी प्रथम प्रस्तुति कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सुबह 9 बजे और द्वितीय प्रस्तुति अवंतिका यूनिवर्सिटी ग्राम लेकोड़ा में दोपहर 3.30 बजे होगी। इन प्रस्तुतियों में उन्हें तबले पर संगत कोलकाता के आशीष पाल करेंगे।