top header advertisement
Home - उज्जैन << रेडिमेड गारमेंट्स संचालक पर चलती बाइक पर चाकू से हमला

रेडिमेड गारमेंट्स संचालक पर चलती बाइक पर चाकू से हमला


सी-21 मॉल में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले कारोबारी पर बाइक से घर जाते समय हमला किया गया। जब वह बाइक चला रहा था तभी अपराधियों ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू गाल पर लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें हमलावर बाइक पर जाता दिख रहा है।

अमरपुरा निवासी सराजुद्दीन पर नानाखेड़ा रोड स्थित मॉल में हमला हुआ था। दुकान रेडीमेड कपड़े बेचती है। 8 जनवरी की रात करीब 10:45 बजे सारज अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान हरिफाटक फोरलेन पर मित्तल होटल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. नीलगंगा पुलिस ने सराज के भाई नूरुद्दीन की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नीलगंगा पुलिस ने कहा है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें अपराधियों की फुटेज कैद हो गई है। दो अपराधियों को बाइक पर जाते देखा जा सकता है, और उन्हीं की जांच की जा रही है।

Leave a reply