17 वर्षीय बालक और 14 वर्षीय बालिका स्पर्धा में मध्यप्रदेश को मिला प्रथम स्थान
शहर में चल रही 67वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को देश के 14 राज्यों से आई टीमों के बीच प्रारंभिक मुकाबले खेले गए।
मुकाबलों के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक आलोक खरे, सहायक संचालक सुनील श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा एवं एडीपीसी गिरीश तिवारी ने खिलाड़ी विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी पीएल शर्मा एवं प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय ने बताया राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता के अंतर्गत माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर महाकालपुरम् के मैदान पर खेले जा रहे मलखंभ के मुकाबलों में 17 वर्ष बालक वर्ग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मलखंभ के मुकाबले लगातार जारी हैं।