top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल लोक के निर्माण से रोजगार के कई अवसर सृजित हुए हैं - डॉ. बरमैया

महाकाल लोक के निर्माण से रोजगार के कई अवसर सृजित हुए हैं - डॉ. बरमैया


शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा सामाजिक विज्ञान के विषयों में रोजगार के अवसर विषय पर आयोजित 10 दिवसीय मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का उद्घाटन हुआ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता डॉ. प्रशांत पुराणिक थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा इतिहास विषय का अध्ययन करने वाले विद्यार्थी पर्यटक मार्गदर्शक बन सकते हैं। विद्यार्थी पर्यटक मार्गदर्शक बनकर और अन्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम को डॉ. अल्पना उपाध्याय ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने उद्बोधन में उज्जैन में धार्मिक पर्यटन की उपादेयता एवं महत्व को समझाया। उन्होंने कहा महाकाल लोक के निर्माण से रोजगार के कई अवसर सृजित हुए हैं। स्वागत भाषण इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. अल्पना दुभाषे ने दिया। संचालन डॉ. अंशु भारद्वाज ने किया।

Leave a reply