एसपी ने कहा- आपराधिक रिकॉर्ड वाले मीडिया कर्मी अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्रतिबंधित रहेंगे
मीडिया की आड़ में ब्लैकमेलिंग व वसूली को लेकर चार मीडियाकर्मियों पर नामजद केस दर्ज करने के बाद पुलिस और सख्त हो गई है। पुलिस कंट्रोल रूम पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस व अन्य मीटिंगों में भी अब आपराधिक रिकॉर्ड वाले मीडियाकर्मियों पर पाबंदी रहेगी। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि इसे लेकर निर्देश जारी कराए जा रहे हैं।
लोगों की शिकायत पर शहर के माधवनगर, नागझिरी व महाकाल थाने में अभय तिरवार, रेखा गोस्वामी, कैमरामैन शकील के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं, जबकि राजीवसिंह भदौरिया उर्फ रिंपी के खिलाफ माधवनगर, नीलगंगा और नानाखेड़ा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस तिरवार व भदौरिया पर दस-दस हजार का इनाम घोषित कर तलाश में जुटी है। माधवनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार शकील रिमांड पर है व उससे पूछताछ के आधार पर मंगलवार को एक टीम धरपकड़ के लिए इंदौर भी भेजी गई व फरार आरोपियों के मकानों की संपत्ति को लेकर नगर निगम के माध्यम से नोटिस चस्पा कराने की तैयारी की जा रही है।
जमानत के बाद रेखा लापता, थाने में गुम रिपोर्ट इधर, गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटी रेखा गोस्वामी लापता हो गई है। उसके भाई ने माधवनगर थाने पहुंचकर उसकी गुम रिपोर्ट दर्ज कराई है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि घरवालों द्वारा 5 तारीख से उसके लापता होने के बारे में बताया गया है व मोबाइल स्विच ऑफ है, जिसके बारे में पता किया जा रहा है।
हेल्प लाइन नंबर पर दो शिकायत -एसपी हेल्प लाइन नंबर शांतिदूत-7049119001, लैंडलाइन- 0734-252525253, वाट्सएप नंबर 7587624914 पर अन्य संदर्भ में दो शिकायत आई है व जांच करवा रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश में भी टीम लगाई है। सचिन शर्मा, एसपी