top header advertisement
Home - उज्जैन << गुहार लेकर पहुंची मां, बोली- पति का निधन हो चुका और बेटा दुर्व्यवहार कर रहा

गुहार लेकर पहुंची मां, बोली- पति का निधन हो चुका और बेटा दुर्व्यवहार कर रहा


यह है एक मां का दर्द... जिस बेटे को नौ माह तक गर्भ में पाला, अब वह बड़ा होने पर मां की जिम्मेदारी निभाने की बजाए उसे ही प्रताड़ित कर रहा है। थक हार कर मां को कलेक्टर के पास गुहार लेकर जाना पड़ा कि एक तो मेरे पति का निधन हो चुका है, दूसरी तरफ पुत्र मुझसे दुर्व्यवहार कर परेशान कर रहा है।

यह मामला मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के समक्ष पहुंचा। ऋषिनगर क्षेत्र में रहने वाली सुनीता भंवर ने गुहार लगाई कि उनके पुत्र उनके साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं। उनके पति का कुछ समय पहले निधन हो चुका है तथा पुत्र द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार से उन्हें अत्यंत मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेरी आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मां के इस दर्द को समझा और तत्काल कलेक्टर ने एसडीएम कोठी महल को आदेश दिए कि मामले की जांच करें और आवश्यक कार्यवाही भी जल्द करें। साथ ही उन्होंने भरण-पोषण अधिनियम में सुनीता का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने के लिए कहा है, ताकि महिला को आर्थिक मदद मिल सके।

उज्जैन निवासी मानसिंह कुशवाह ने आवेदन दिया कि वे वार्ड-36 में नगर निगम के अंतर्गत रोटरी और डिवाइडर पर सफाई का काम करते थे। कोरोना काल के दौरान एक वर्ष तक दरोगा ने भुगतान नहीं किया, उन्हें उनका वेतन दिलवाया जाए। इस पर नगर निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पिंगलेश्वर निवासी रोहित शर्मा ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक व्यक्ति से कुछ समय पहले ऋण लिया था, जो कि वे ब्याज सहित चुका चुके हैं, परंतु फिर भी व्यक्ति द्वारा निरंतर उनसे और रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर थाना प्रभारी चिमनगंज को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। काला पत्थर निवासी रुबीना बी ने आवेदन दिया कि उनके पति का काफी समय पहले इंतकाल हो चुका है तथा उनकी आय का कोई साधन नहीं है।

Leave a reply