नियमित अभ्यास ने दिलाई शहर में पहली रैंक
मंगलवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए फाइनल आैर सीए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए उज्जैन में । जिसमें सीए फाइनल की परीक्षा पास कर 15 से ज्यादा विद्यार्थी सीए बने। शहर में जैनब महिदपुरवाला 505 अंक हासिल कर टॉपर रहीं। हर्ष का विषय
आईसीएआई की उज्जैन ब्रांच में मंगलवार को सीए बने 15 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य में उनके द्वारा जॉब या प्रैक्टिस में से किसे चुना जाए, इस पर मार्गदर्शन दिया गया। सिकासा चेयरमैन सीए राशि जैन ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उज्जैन ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने बताया सीए जैनब महिदपुर वाला 505 अंक प्राप्त कर उज्जैन में प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं सीए विशाल यादव ने 487 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीए हुसैन जाकिर आैर सीए कमल जयसिंघानी समान रूप से 406 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से शहर में तीसरे स्थान पर रहे। सीए फाइनल एग्जाम को पास कर सीए बनने वाले विद्यार्थियों में जैनब महिदपुरवाला, विशाल यादव, हुसैन जाकिर, कमल जयसिंघानी, हर्षिता लड्ढा, कृष्णा बजाज, किरण खत्री, चित्रानवी अग्रवाल, अतुल विश्वकर्मा, अदिति जैन, सुरभि पोरवाल, काजल मेवाड़ा, कौशल गुप्ता, यश मारू जैन, प्रितेश सोलंकी, बरखा गुप्ता, समृद्धि कान्हेकर आदि शामिल हैं। उज्जैन से 185 विद्यार्थी फाइनल एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 36 विद्यार्थियों को सफलता मिली।