top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन 09 जनवरी। मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये। उज्जैन निवासी मानसिंह कुशवाह ने आवेदन दिया कि वे वार्ड-36 में नगर निगम के अन्तर्गत रोटरी और डिवाइडर पर सफाई का काम करते थे। उन्हें कोरोनाकाल के दौरान एक वर्ष तक दरोगा द्वारा भुगतान नहीं किया गया। अत: उन्हें उनका वेतन दिलवाया जाये। इस पर नगर पालिक निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पिंगलेश्वर निवासी रोहित शर्मा ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक व्यक्ति से कुछ समय पहले कुछ रुपये का ऋण लिया था, जोकि वे ब्याज सहित चुका चुके हैं, परन्तु फिर भी व्यक्ति द्वारा निरन्तर उनसे और रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। इस पर थाना प्रभारी चिमनगंज को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply