top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया

लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया


उज्जैन 09 जनवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। सीईओ जिला पंचायत और नोडल अधिकारी स्वीप श्री मृणाल मीना द्वारा जिले में कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। मंगलवार 9 जनवरी से मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
शुक्रवार 12 जनवरी को नोडल प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त हासे स्कूल और महाविद्यालयों में युवा दिवस पर नवीन मतदाताओं हेतु कार्यक्रम एवं कैम्पस एम्बेसेडर/ईएलसी के माध्यम से मतदाता शुद्धिकरण हेतु गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बीएलओ द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों पर युवा चौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। शनिवार 13 जनवरी को नगर निगम उज्जैन और जिले की नगरीय निकायों के द्वारा नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार 16 जनवरी को बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। बुधवार 17 जनवरी को नोडल प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्याल के द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में एएसआर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
गुरूवार 18 जनवरी को बीएलओ द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएजी एवं अन्य हितग्राहियों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बुधवार 24 जनवरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विधानसभा स्तर पर और बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विधानसभा स्तर पर और बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Leave a reply