युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित होगा
उज्जैन 09 जनवरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस 12 जनवरी
को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण
संस्थाओं, आश्रम, शालाओं, पंचायतों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम मनाया जायेगा। कार्यक्रम में
स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विगत वर्षों
की भांति युवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 12 जनवरी को समस्त शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों,
पंचायतों, आश्रम, शालाओं आदि में प्रात: 9 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करने
के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत, वन्दे मातरम तथा मध्य प्रदेश गान का
सामूहिक गायन होगा। तत्पश्चात पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकार्डेड सन्देश
प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न होगा।