top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में वृहद रोजगार मेलों का आयोजन 12 से 15 जनवरी को होंगे

उज्जैन में वृहद रोजगार मेलों का आयोजन 12 से 15 जनवरी को होंगे


उज्जैन 09 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार स्वरोजगार मेलों विशेषकर
महिला रोजगार को केन्द्रित करते हुए रोजगार मेलों का आयोजन 12 से 15 जनवरी तक किया जायेगा।
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये मेलों के आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधीनस्थ विभागों
के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं से लोगों
को लाभांवित करने के लिये उच्च प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाये। बैंकों के माध्यम से सीधे
संचालित मुद्रा योजना, स्टेण्डअप इंडिया योजना आदि के सम्बन्ध में भी मेलों में स्टाल लगायेंगे। इसके
लिये राज्य शासन ने बैंकर्स समिति, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और प्रदेश की प्रमुख बैंकों को इस सम्बन्ध में
निर्देश जारी किये हैं कि समय-समय पर मेलों की मॉनीटरिंग कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभांवित
किया जाये।

Leave a reply