मटन एवं चिकन की दुकानों पर कार्यवाही
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा निरंतर मांस, मटन की दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वस्थ्य निरीक्षण गय्यूर अहमद, राहुल दावरे, दरोगा अवंतीलाल चौहान, अब्दुल हमीद द्वारा वैध एवं अवैध मटन, चिकन की संचालित दुकानों का निरीक्षण किया गया व जिन दुकानों पर त्रुटि पाई गई मौके पर चालानी कार्यवाही की गई एवं अवैध दुकानों को मौके पर बंद कराया गया। मटन चिकन संचालित दुकानों पर राशि रूपये 3000 की चालानी कार्यवाही की गई।