मावठे और तेज ठंड के बीच खूब दाद बटोरी स्थानीय कवियों ने वरिष्ठ कवि श्री गिरधर लाल नीमा हुए सम्मानित
उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में मावठे और तेज ठंड के बीच स्थानीय कवि सम्मेलन में कवियों ने खूब दाद बटोरी।
यह जानकारी देते हुए कवि सम्मेलन समिति के संयोजक श्री पंकज चौधरी ने बताया कि नगर के वरिष्ठ कवि श्री गिरिधरलाल नीमा को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापति, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मैहर ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्री अरविंद उपाध्याय ने किया।
कविवर श्री जीवनलाल उपाध्याय की स्मृति एवं स्व. कवि श्री रामनारायण कुवाल को समर्पित इस कवि सम्मेलन के प्रारंभ में सरस्वती वंदना श्री आशीष श्रीवास्तव अश्क ने की। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि डॉ. स्वामीनाथ पांडेय, एवं मुख्य अतिथि श्री कमल चौधरी थे। कवि सम्मेलन में सर्वश्री सुभाष शर्मा, हाकम पांचाल अनुज, संतोष सुपेकर, राजेश कुमार नायक, विजयसिंह गहलोत, सोमेश्वर शर्मा, विजय गोपी, महेश शर्मा, सुश्री रेणु ईनानी, ललिता, शमशु निशा, विनीता जैन, सुरभि व्यास, मानसिंह शरद, खूबचंद कलमोदिया, दुलीचंद प्रजापति, राजेश दीपक, कमल सिंह राही, शमशाद खान, दिनेश तिवारी, रामचंद्र शर्मा, बृजमोहन ब्रज, सुरेंद्र सत्संगी, देवांश चतुर्वेदी, उमर खान, आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नरसिंह ईनानी एवं आभार श्री राजेंद्र देवधरे ‘दर्पण’ माना।