रेन बसेरा में युवाओं को ठहराते समय विशेष सतर्कता रखें अपर आयुक्त श्री मण्डलोई ने किया निरीक्षण
उज्जैन- नगर निगम द्वारा संचालित रेन बसेरो पर आने वाले नागरिक को विशेष कर यदि कोई युवा यहां ठहरने के लिए आता है तो उससे आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ ही उसके माता-पिता का भी मोबाइल नंबर मांगे एवं माता-पिता परिवार से संपर्क कर उसकी जानकारी प्राप्त करें ।
यह निर्देश अपर आयुक्त श्री आर. एस. मंडलोई ने जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजामी के साथ सोमवार रात्रि को नगर निगम के विभिन्न रेन बसेरों के निरीक्षण के दौरान दिए। आपने फाजलपुरा,सिविल अस्पताल,देवास गेट बस स्टैंड, दूत तलाई,घासमंडी एवं नानाखेड़ा बस स्टैंड पर संचालित अटल आश्रय स्थल रैन बसेरों का निरीक्षण किया एवं रेन बसेरा में ठहरने के लिए आए नागरिकों से चर्चा की गई एवं उनसे पूछा गया कि यहां पर आपको किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं है । नागरिकों द्वारा निगम की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की गई। आपके द्वारा रेन बसेरो के बिस्तर, सुविधा घर आदि के साथ ही रजिस्टर भी चेक किये एवं अटेंडर को निर्देशित किया कि ठहरने हेतु आने वाले प्रत्येक नागरिक की रजिस्टर में इंट्री हो, सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मनोरंजन के लिए जो टीवी इत्यादि साधन है वह भी चालू रहे, आवश्यतानुसार लाइट, पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे । साथ ही ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नियमित रूप से सुरक्षित तरीके से अलाव जलाए जाएं, सुविधा घर की पर्याप्त साफ सफाई के साथ पानी उपलब्ध रहे, यहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर में इंद्राज करने के पश्चात ही ठहराया जाए।