top header advertisement
Home - उज्जैन << लाल मखमली वस्त्र में सजे श्री वीर हनुमान, 2 हजार भक्तों ने ली प्रसादी - महामंडलेश्वरों सहित महाकाल के पुजारियों व समाजसेवियों ने की महाआरती

लाल मखमली वस्त्र में सजे श्री वीर हनुमान, 2 हजार भक्तों ने ली प्रसादी - महामंडलेश्वरों सहित महाकाल के पुजारियों व समाजसेवियों ने की महाआरती


उज्जैन। कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित स्वयं-भू प्राचीन दक्षिण मुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी उत्सव के अतर्गत धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री वीर हनुमान भक्त के तत्वावधान में हुआ।

श्री वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया बाबा का पूजन-अर्चन कर लाल मखमली व जरी से तैयार वस्त्रों से शृंगार किया गया। चांदी की कटोरी में गाजर के हलवे और चांदी के गिलास में केसरिया दूध के साथ अनेक मीठे-नमकीन पकवानों का भोग लगाकर 5 ढोल के साथ महाआरती की गई। महाआरती में प्रमुख रूप से निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री ज्ञानदास जी महाराज, गजशनि मंदिर इंदौर के महामंडलेश्वर श्री दादू महाराज, महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु, रमण त्रिवेदी, महेश पुजारी, सिद्धि विनायक गणेश के पुजारी चमू गुरु, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत व्यास, भगवान शर्मा आदि शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का मोतियों की माला और दुपट्‌टा ओढ़ाकर पुजारी जस्सू गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सुबह से रात तक 2 हजार भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सोमवार को मंडल ने नारायण भोज के लिए श्री स्वर्णिम भारत मंच को सामग्री प्रदान कर उत्सव का समापन किया। 

Leave a reply