भर्तृहरि गुफा जाकर मुख्यमंत्री यादव ने रामनाथजी से मिले और गोसेवा की
उज्जैन। मप्र के मुख्यमंत्री धार्मिक नगरी व अपने गृह नगर उज्जैन प्रवास के दौरान भर्तृहरि गुफा भी पहुंचे और गादीपति योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया।
योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का नाथ संप्रदाय से काफी लगाव रहा है। इसलिए वे अक्सर भर्तृहरि गुफा में आते रहे हैं। चुनाव पूर्व भी वे यहां आशीर्वाद लेने आए थे। महंत जी के सानिध्य में उनकी सफलता के लिए भैरवगढ़ रोड पर स्थित मां बगलामुखी मंदिर धाम में भी 11 दिन का पूजा-अनुष्ठान चला था। इसलिए उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यादव विशेष रूप से महंत जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे और भर्तृहरि गुफा व बगलामुखी जाकर दर्शन किए।