अग्निवीर वायु भर्ती के आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी को समाप्त होगी
उज्जैन 09 जनवरी। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी को समाप्त होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय वायुसेना की अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेब साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च से होगी। अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिये। यदि कोई अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेता है तो नामांकन की तारीख के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में 21 वर्ष होना चाहिये।
जिला रोजगार कार्यालय के रोजगार अधिकारी ने अवगत कराया कि शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटर/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 अंक होना चाहिये। अन्य विषयों के लिये मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय में इंटर/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।