कड़ाके की ठंड के बावजूद रात भर चला अ भा मुशायरा
उज्जैन : नगर निगम द्वारा कार्तिक मेले में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद सफ़लता के साथ रात भर चलता रहा।
केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल के मुख्य आतिथ्य और शहर क़ाज़ी श्री खलीकुर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित इस मुशायरे में अनेक ख्याति प्राप्त शायरों ने अपने शानदार कलाम पेश कर सवेरे 4 बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा।
मुशायरे में डॉक्टर माजिद देवबंदी, मंज़र भोपाली, नदीम शाद, अल्तमश अब्बास, आरिफा शबनम, आदिल रशीद, फ़ैय़ाज अहसन, सज्जाद झंझट, नवीन नीर, सुफ़ियान क़ाजी, जुबैर अंसारी, विजय तिवारी, मन्नान फ़राज, इस्माईल नज़र, अजीम देवास, अतुल अजनबी, अनिता मुकाती, नईम अख्तर खादमी इत्यादि शायरों ने अपने शानदार कलाम पेश किए।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष बफ्फ बोर्ड डॉ. सनवर पटेल, विशिष्ट अतिथि बफ्फ बोर्ड संचालक फैजान खान, एम आई सी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, फ़िरोज पठान, मुजीब सुपरिवाला, सादिक शेख रहे। संयोजक पार्षद प्रतिनिधि अनवर नागौरी, भारती जनता पार्टी अल्पसंख्यक से शेर अली, फारुख पहलवान, आसिफ नागौरी, अब्दुल जफ़्फ़ार शेख द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुशायरे का संचालन हिलाल बदायूनी ने किया।