top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत में विगत 10 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्य हुए हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को धन की कमी नहीं आने दी जायेगी -डॉ.मांडविया

भारत में विगत 10 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्य हुए हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को धन की कमी नहीं आने दी जायेगी -डॉ.मांडविया


उज्जैन 08 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं
रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया ने रविवार को उज्जैन में देश के प्रथम स्वस्थ, स्वच्छ,
हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण किया। 175 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रसादम में 17
दुकानें रहेंगी। उज्जैन आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को श्रीअन्न मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन
उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 218.76 करोड़ के 187 कार्यों का रिमोट दबाकर
भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, जिसमें उज्जैन में हरसिद्धि चौराहे से महाराजवाड़ा तक होने वाले विकास
कार्य, महाकाल मन्दिर स्थित नन्दी हॉल का सौंदर्यीकरण, हरिफाटक पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था का
शिलान्यास भी शामिल है। इसमें प्रदेश की 36 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं 150 स्वास्थ्य
संस्थाओं का लोकार्पण शामिल है।

Leave a reply