वैशाली रायकवार ने दी प्रस्तुती
उज्जैन: कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत दीपक शिवहरे इवेंट के माध्यम से सारेगामापा फेम वैशाली रायकवार एवं ग्रुप द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुती दी जाएगी। सांस्कृतिक समिति संयोजक श्री गब्बर भाटी द्वारा वैशाली रायकवार एवं ग्रुप का पुष्ममाला से स्वागत सम्मान किया गया।