top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न


उज्जैन 08 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 6 जनवरी को दोपहर में फोटो निर्वाचक
नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक लेकर राजनैतिक दलों
के पदाधिकारियों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रम की
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आज कर दिया गया है।
दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 22 जनवरी तक रहेगी। बैठक में बताया गया कि जिस व्यक्ति की
एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु हो गई है, ऐसे पात्र मतदाताओं के
नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत अपने बूथ पर विशेष
शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाया जायेंगे, ताकि उनके नाम जोड़े जा सकें। प्राप्त दावे एवं

आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक किया जायेगा। नामावली के हेल्थ पैरामीटर का जांचना और
अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट कर मुद्रित करने की
तिथि 6 फरवरी रहेगी। निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को होगा।

Leave a reply