आदिवासी समाज के लोगां ने रतलाम में कलेक्टर ऑफिस को घेरा, कहा ज्ञापन देने आयें हैं
रतलाम- सैलाना से आए आदिवासी समाज के लोगां ने रतलाम में कलेक्टर ऑफिस को घेरा। आदिवासी समाज के लोगों का कहना हैं कि विधानसभा चुनाव के समय समाज के दो लोगों को गलत तरीके से जिला बदर किया गया था। दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं। प्रदर्शनकारी ’न लोकसभा और न विधानसभा, सबसे बड़ी ग्राम सभा’ के बैनर के साथ आए हैं। आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों का कहना हैं कि वे यहां ज्ञापन देने आयें हैं।