रविवार शाम को बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई, बारिश के कारण ठंड और भी बढ़ी
उज्जैन- बर्फीली हवाओं ने पिछले एक सप्ताह से उज्जैन सहित पूरे आसपास के क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ा रखा हैं। रात के अलावा दिन में भी कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग जूझ रहे हैं। रविवार को दिनभर घने बादल छाए रहने के बाद देर शाम शहर के अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी के साथ मावठे की बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण ठंड का असर और भी बढ़ गया।