खरगोन के नवग्रह मंदिर से नर्मदे हर बाबा के सान्निध्य में निकले पंचकोशी यात्री, जगह-जगह हुआ स्वागत
उज्जैन- खरगोन के नवग्रह मंदिर से नर्मदे हर बाबा के सान्निध्य में निकले पंचकोशी यात्री। खरगोन के नवग्रह मंदिर से नर्मदे हर बाबा के सान्निध्य में 5000 हजार से अधिक पंचकोशी यात्री निकले हैं। रविवार को शाम 5 बजे गांव पहुंचे। पंचकोशी यात्रियों के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। 7 क्विंटल साबुदाने से बनी फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया गया।