महाकाल मंदिर में 2 दिनों के भीतर 150 क्विंटल से अधिक का लड्डू प्रसादी विक्रय हुआ
उज्जैन- महाकाल मंदिर में 2 दिनों के भीतर 150 कि्ंवटल से अधिक लड्डू बिक गया। नववर्ष में महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने 150 कि्ंवटल से अधिका प्रसाद अपने साथ ले गए। नए साल के पहले दिन और 31 दिसंबर को महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए भक्त 60 लाख रुपए से अधिक की लड्डू प्रसादी साथ ले गए। नववर्ष के इन 2 दिनों में 150 क्विंटल से अधिक का लड्डू प्रसादी विक्रय हो गया।