top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री ने पूछा- कितने बेडेड हॉस्पिटल, कैसे दे रहे चिकित्सा

लोक स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री ने पूछा- कितने बेडेड हॉस्पिटल, कैसे दे रहे चिकित्सा


उप मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा से पूछा कि उज्जैन में कितने बेड का जिला अस्पताल है, यहां कितने मरीज इलाज के लिए आते हैं और उन्हें किस तरह से चिकित्सा सेवाएं दी जाती है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने उन्हें बताया कि जिला अस्पताल में सभी तरह के मरीजों का इलाज होता है और गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए चरक अस्पताल संचालित हो रहा है। कैंसर के मरीजों के लिए कैंसर यूनिट का संचालन हो रहा है। मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. दीपक पिप्पल से भी पूछा कि जिले में कितने प्राथमिक व उपस्वास्थ्य केंद्र हैं और उनका
संचालन किस तरह से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के उज्जैन आगमन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नए जिला अस्पताल की बिल्डिंग उज्जैन को मिल सकती है। इसमें अस्पताल परिसर में ही जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग का निर्माण हो सकता है। इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा संसाधन जुटाए जाएंगे। मंत्री ने कहा आयुष्मान भारत अभियान से आम लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही है। राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि उज्जैन को चिकित्सा के बेहतर संसाधन और मैन पॉवर मिल सकेगा।

Leave a reply