top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृति विभाग ने अब तक स्थानीय समिति का गठन तक नहीं किया

संस्कृति विभाग ने अब तक स्थानीय समिति का गठन तक नहीं किया


विधानसभा चुनाव के कारण नवंबर 2023 में नहीं हो सका अखिल भारतीय कालिदास समारोह समारोह अब वसंत पंचमी (14 फरवरी 2024) को भी होने के आसार नहीं हैं। क्योंकि अब तक संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने समारोह को लेकर न तो कोई रुचि दिखाई है और न ही अब तक स्थानीय समिति का गठन किया है। इस कारण वसंत पंचमी पर भी अखिल भारतीय कालिदास समारोह होने को लेकर असमंजस की स्थिति ही बनी हुई है। परंपरानुसार देव प्रबोधिनी एकादशी पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह
की शुरुआत होती है। इस आधार पर देव प्रबोधिनी एकादशी (23 नवंबर 2023 ) से समारोह की शुरुआत होना चाहिए थी लेकिन उस दौरान विधानसभा चुनाव-2023 के चलते आचार संहिता प्रभावी होने और कोई तैयारियां नहीं होने के कारण समारोह की शुरुआत नहीं की जा सकी। जबकि चुनाव आयोग द्वारा भी समारोह कराने को लेकर स्वीकृति दी जा चुकी थी। इसके बावजूद संस्कृति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण समारोह नहीं हो सका। समारोह की तैयारियों को लेकर भी मुख्यालय के अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। जबकि कालिदास अकादमी प्रबंधन की ओर से दो बार स्थानीय समिति के गठन को लेकर प्रस्ताव भेजे गए। समारोह स्थगित होने तक की कोई अधिकृत
सूचना विभागीय मुख्यालय द्वारा जारी नहीं की गई, न ही यह स्पष्ट किया गया कि समारोह अब आगे कब होगा । प्रदेश में सरकार बनने के बाद भी अफसरों ने इस मामले को लेकर अब तक गंभीरता नहीं दिखाई है। यही वजह है कि अब तक भी स्थानीय समिति का गठन नहीं हुआ है। यह लगातार तीसरी बार हुआ, जब चुनावी आचार संहिता का बहाना बनाते हुए अधिकारियों ने परंपरागत अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत देव प्रबोधिनी एकादशी पर नहीं की। पिछले वर्षों में स्थगित हुआ समारोह वसंत पंचमी पर होता आया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भी वसंत पंचमी पर अखिल भारतीय कालिदास समारोह को शुरू किया जाएगा लेकिन तैयारियों के नाम पर कोई शुरुआत तक नहीं हुई है।
स्थानीय समिति के गठन के बाद स्थानीय समिति की बैठक, परामर्शदात्री और केंद्रीय समिति की बैठकें होती हैं। इसके बाद समारोह में होने वाली कलाकारों की प्रस्तुतियां और समारोह में आने वाले विद्वानों के नाम तय होते हैं। वसंत पंचमी के अब लगभग 40 दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में तैयारियों के लिए भी समय नहीं बचा है। अकादमी के निदेशक बोले- मुख्यालय को भेज चुके प्रस्ताव अखिल भारतीय कालिदास समारोह के लिए स्थानीय समिति गठित करने हेतु विभागीय मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मुख्यालय से समारोह को लेकर आगे जो निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा।
डॉ. गोविंद गंधे, निदेशक कालिदास अकादमी

Leave a reply