top header advertisement
Home - उज्जैन << कड़ाके की ठंड के बीच शाम को मावठे ने किया तरबतर

कड़ाके की ठंड के बीच शाम को मावठे ने किया तरबतर


 उत्तर से आ रही बर्फीली हवा ने पिछले एक सप्ताह से उज्जैन सहित पूरे आसपास के क्षेत्र को ठिठुरा रखा है। रात के अलावा दिन में भी कंपकंपा देने वाली सर्दी से लोग जूझ रहे हैं। इधर, रविवार को दिनभर घने बादल छाए रहने के बाद देर शाम शहर के अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी के साथ मावठे की बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में लगभग आधा घंटा हल्की और तेज बारिश होती रही। इससे मौसम में ठंडक का असर और भी ज्यादा बढ़ गया। SPREE वीवर देर शाम आए मावठे ने के कारण कालिदास अकादमी लगे मेले में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। सड़कों पर भी पानी बह निकला था।
मौसम विभाग ने सोमवार को कहीं-कहीं दिनभर 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवा बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। रविवार को भी शहर में पूरे दिन बर्फीली हवा का असर बना रहा। रात के अलावा सुबह भी हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। दिन में घने बादल छाए रहे। दिन में हवा की रफ्तार भी तेज हो गई। रविवार को दिनभर 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चलती रही। इस कारण बीते 24 घंटों के भीतर दिन के तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट आई और चार दिन के भीतर तीसरी बार दिन में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया। इससे दिन में भी ठिठुरा देने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। दोपहर को देवास रोड एवं इंदौर रोड सहित कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम है। 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा इधर, रात के तापमान में भी 1.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने से रातभर कड़ाके की सर्दी से लोग जूझते रहे। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को भी शहर सहित उज्जैन जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान मध्यम से घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है।
नए साल की शुरुआत के 7 दिनों में दूसरी बार गिरा मावठा वहीं शाम करीब 7.15 बजे शहर के अधिकांश इलाकों में अचानक बारिश शुरू हो गई। इस दौरान शहरी क्षेत्र में हल्की एवं फ्रीगंज क्षेत्र से जुड़े इलाकों में कुछ देर तेज बारिश हुई। घंटे की बारिश ने सड़कों को तरबतर कर दिया। नए साल की शुरुआत के 7 दिनों के भीतर शहर में दूसरी बार मावठे की बारिश हुई है। इसके पहले 3 जनवरी को भी शहर में मावठे की बारिश हुई थी। मावठे की इस बारिश की वजह से गेहूं और चने की फसल को तो फायदा होगा लेकिन फूल वाली फसलों में आंशिक नुकसान होने की संभावना है।

Leave a reply