top header advertisement
Home - उज्जैन << किरायदार को पार्टी मनाने से रोकने पर हमला

किरायदार को पार्टी मनाने से रोकने पर हमला


उज्जैन नानाखेड़ा चौराहे के समीप केटीएम शो रूम के पास मकान खाली करने की बात की लेकर सोमवार को किरायेदार युवती सहित उसके साथियों ने मकान मालिक भुआ भतीजी पर हमला कर दिया। हमले में दोनों महिला तो बच गई लेकिन आरोपीयो ने उनके घर में तोड़फोड़ कर दी।

रविवार को मकान मालिक उमा वैश्य अपनी भुआ कमला वैश्य के साथ घर पर थी। कई बार वो अपने मकान को खाली करने का किरायेदार तमन्ना को बोल चुकी थी। रविवार रात को प्रथम मंजिल पर किराए से रहने वाली लड़की तम्मना अपनी सहेली और कुछ दोस्तों को लेकर कमरे पर आई थी। उमा ने आरोप लगाया कि हमने लड़को को घर पर लाने का विरोध किया। रात को सबने पार्टी कर हंगामा किया। सुबह पांच बजे जब उन्हें मना करने गए तो उन्होंने निचे आकर हमारे घर का सामान तोड़ फोड़ कर भाग गए। बताया जा रहा है कि उमा ने थाना नीलगंगा में आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।

Leave a reply