मकर संक्रांति के स्नान पर्व की तैयारी
दो बार बिजली का फाल्ट सुधारने के बाद अंतत: पाइप लाइन शुरू हुई और शनिवार रात 2 बजे से नर्मदा का पानी शिप्रा में आने लगा। प्रशासन व पीएचई के अधिकारी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसलिए कि मकर संक्रांति के स्नान पर्व के लिए शिप्रा में साफ पानी चाहिए। पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अधिकारियों की डिमांड करीब ढाई मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी की है। लिहाजा वे 16 जनवरी तक लाइन चालू रखने की मांग कर रहे हैं।
इसलिए कि पाइप लाइन दो दिन देरी से चालू हुई। दो दिन सप्लाय लाइन में हुए बिजली के फाल्ट को सुधारने में चले गए। यदि ऐसा नहीं होता तो गुरुवार से ही नर्मदा का पानी शिप्रा में आने लगता। अभी जो पानी आ रहा है, वह नदी के घाटों पर जमा गंदगी को आगे बहा रहा है। करीब 36-48 घंटे बाद गंदगी साफ होगी और साफ पानी नदी के प्रमुख घाटों पर भरने लगेगा।