राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज उज्जैन आयेंगे
उज्जैन 06 जनवरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज रविवार 7 जनवरी को
देवास से प्रस्थान कर प्रात: 9.30 बजे उज्जैन आयेंगे। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 10.40 बजे ग्राम सोडंग
तहसील घट्टिया पहुंचेंगे एवं वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे
नागदा से रतलाम के लिये प्रस्थान करेंगे।