कार्तिक मेले मे साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन: कार्तिक मेला अंतर्गत शनिवार को साहित्यिक कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गीत/कविता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागीता की गई। कविता प्रतियोगिता में प्रथम प्रियम पोरवाल एवं द्वितीय देवीका फाल्के, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कनिका शर्मा, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संस्कृति फाल्के एवं द्वितीय शिवम भारती, गीत प्रतियोगिता में प्रथम नित्यम कल्याण, चित्रकला प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए जिसमें नित्यम कल्याणे, कनक शर्मा, सागर नरवरिया प्रथम रहे, द्वितीय स्थान कार्तिक कल्याण एवं वेदांत लोहारिया, तृतीय स्थान पर नितेश पोरवाल एवं मयंक प्रजापति ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में समिति संयोजक श्रीमती बबीता घनश्याम गौड, सहसंयोजक श्रीमती अंशु गोपाल अग्रवाल, श्रीमती निर्मला करण परमार, समिति सचिव श्री मुकुल मेश्राम, सहसचिव श्री नितिन मुसले, श्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे।