मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मांडविया हेल्दी एवं हाईजेनिक फूड स्ट्रीट योजना अन्तर्गत श्री महाकाल लोक प्रसादम में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का आज लोकार्पण करेंगे
उज्जैन 06 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में हेल्दी एवं हाईजेनिक फूड स्ट्रीट योजना अन्तर्गत श्री महाकाल लोक प्रसादम में नवनिर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का रविवार 7 जनवरी को लोकार्पण होगा। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्य्क एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं लोक स्वास्य् एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंड्या, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन उपस्थित रहेंगे।
अतिथियों के द्वारा श्री महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण एवं प्रदेश की 36 स्वास्य्म संस्थाओं का भूमिपूजन एवं प्रदेश की 150 स्वास्य्र संस्थाओं का लोकार्पण सम्पन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट
(प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुगण ले सकेंगे।
ईट राइट फूड के अन्तर्गत सभी मापदण्डों का यहां विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाये जायेंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिये भी स्टाल रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केन्द्रीय स्वास्य्म मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 218.76 करोड़ रुपये के 187 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रदेश की 36 स्वास्य्ल संस्थाओं का भूमिपूजन जिसकी लागत 11806.57 लाख तथा प्रदेश की 150 स्वास्य्ट संस्थाओं का लोकार्पण जिसकी लागत 9894.43 लाख एवं उज्जैन फूड स्ट्रीट प्रसादम के लोकार्पण जिसकी लागत 175 लाख रहेगी।
अतिथियों के द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रसादम कार्यक्रम में उज्जैन में चरक भवन में मॉडल मिड वाइफरी लेड केयर युनिट की स्थापना लागत 58.38 लाख के कार्य का भूमिपूजन एवं सिविल अस्पताल बड़नगर में अतिरिक्ता वार्ड निर्माण लागत 168.50 लाख, जिला अस्पताल में आईपीएचएल लेब के निर्माण कार्य लागत 107.41 लाख, जिला अस्पताल में ही नवीन संभागीय वेक्सीन स्टोर के निर्माण कार्य लागत 67.50 लाख, उज्जैन विकास खण्ड के पिंगलेश्वर के स्वास्य्ा केन्द्र में सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, उप स्वास्य्क केन्द्र भवन सुरजाखेड़ी सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम द्वारकाधीश उप स्वास्य्र केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम जलवा उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम जलवा उप स्वास्य् केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम मीण उप स्वास्य्य केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम अमलावदिया उप स्वास्य्र केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम झांझाखेड़ी उप स्वास्य् केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम ऊंटवास उप स्वास्य्ख केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम बालोदाकोरन उप स्वास्य्द केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम धुरेरी उप स्वास्य्ा केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, ग्राम दंगवाड़ा उप स्वास्य्स केन्द्र सीएचओ आवास सहित निर्माण कार्य 49.14 लाख, उज्जैन शहर के वार्ड क्रमांक-40 पंवासा में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख एवं वार्ड-29 रविशंकर नगर पानी की टंकी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।