आज स्थानीय कवि सम्मेलन वरिष्ठ कवि श्री गिरधरलाल नीमा का होगा सम्मान
उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में स्थानीय कवि सम्मेलन आज 7 जनवरी रविवार को आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन शाम 6ः00 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए समिति संयोजक श्री पंकज चौधरी ने बताया कि कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि श्री गिरधरलाल नीमा का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थानीय कवि स्व. श्री रामनारायण कुवाल को समर्पित किया गया है।
कवि सम्मेलन समिति ने नगर के काव्य रसिक श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।