top header advertisement
Home - उज्जैन << आज रविवार रात होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

आज रविवार रात होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा कार्तिक मेला में कल दिनांक 07 दिसम्बर रविवार को रात 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित है जिसमें अनेक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियोें को आमंत्रित किया गया है।

 आमंत्रित कवियों में श्री वेदव्रत वाजपेयी, वीररस, लखनऊ, डॉ. कमलेश राजहंस, गीतकार, बनारस, श्री जॉनी बैरागी, हास्य, राजौद, पं. अशोक नागर, हास्य, शाजापुर, श्री कुलदीप रंगीला, व्यंग, देवास, श्री गौरव चौहान पैरोडी (जीटीवी फेम), नई दिल्ली, श्वेता सिंह, श्रृंगार गजल, बड़ौदा, श्री राहुल शर्मा, वीररस, खोरिया एमा, श्री पंकज प्रसून, गीतकार, धार, श्री नीरज निखिल, वीररस, कन्नौद, डॉ. ओम बैरागी, उन्हेल सम्मिलित है। जो अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन श्री दिनेश दिग्गज द्वारा किया जाएगा।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, कवि सम्मेलन समिति संयोजक श्री सुरेन्द्र मेहर, सहसंयोजक श्रीमती निर्मला करण परमार, श्री विजयसिंह कुशवाह, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री रवि राय, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती सुलेखा राजेन्द्र वशिष्ठ श्रीमती नज़मा फिरोज पठान और नोडल अधिकारी कवि सम्मेलन श्री अहमद रईस निज़ामी ने नागरिकों से अपील की है कि कार्तिक मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पधारे एवं कवि सम्मेलन का आनंद प्राप्त करें।  

Leave a reply