top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न


उज्जैन 06 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने 6 जनवरी को दोपहर में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आज कर दिया गया है। दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 22 जनवरी तक रहेगी। बैठक में बताया गया कि जिस व्यक्ति की एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु हो गई है, ऐसे पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत अपने बूथ पर विशेष शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाया जायेंगे, ताकि उनके नाम जोड़े जा सकें। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक किया जायेगा। नामावली के हेल्थ पैरामीटर का जांचना और अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटाबेस को अपडेट कर मुद्रित करने की तिथि 6 फरवरी रहेगी। निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 8 फरवरी को होगा।
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी जिज्ञासाओं का उत्तर दिया। बैठक में बसपा के श्री कैलाशचंद्र राठौर ने बताया कि हरिजन बस्ती या अन्य जातिसूचक नाम का उल्लेख है, उन्हें हटाया जाकर उनके नाम बदलवाने के सुझाव पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिस निकाय या ग्रामीण अंचल के वार्ड के प्रभारी अधिकारी से पहले प्रस्ताव प्राप्त कर वहां से परिवर्तन प्राप्त होने के बाद नाम परिवर्तन किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देश अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची की एक प्रति राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री ब्रजेश सक्सेना, भाजपा पदाधिकारी श्री अनिल शर्मा, श्री संजय गोयल, कांग्रेस के पदाधिकारी श्री हेमन्त जौहरी, श्री मंजुर हुसैन कुरेशी, आप पार्टी के पदाधिकारी, बसपा से श्री कैलाशचंद्र राठौर, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री एमके सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Leave a reply