रविवार को शहर में VVIP का जमावड़ा
उज्जैन में रविवार को वीवीआईपी का शहर में जमावड़ा रहेगा। सीएम मोहन यादव सहित डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शनिवार को उज्जैन पहुचेंगे। ये सभी महाकाल लोक में प्रसादम के लोकार्पण के लिए देर रात को उज्जैन आएंगे साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुचेंगे। इनके अलावा उज्जैन के पास सोडंग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मांगू भाई पटेल भी उज्जैन आयेंगे।
सीएम मोहन यादव सहित डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार सुबह भव्य कार्यक्रम में प्रसादम का लोकार्पण करेंगे। यहाँ पर व्यवस्था देखने के लिए सुबह कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी सचिन शर्मा ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रसादम की 17 दुकानों के जल्द ही टेंडर होने के बाद इन्हे आवंटित कर दिया जाएगा। जिसके बाद भक्तों को हाईजेनिक स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में हेल्दी एवं हाईजेनिक फूड स्ट्रीट योजना अन्तर्गत श्री महाकाल लोक प्रसादम में नवनिर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का रविवार 7 जनवरी को लोकार्पण होगा। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्य्क एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं लोक स्वास्य् एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंड्या, श्री सतीश मालवीय, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन उपस्थित रहेंगे।