इंदौर एक बार फिर स्वच्छ शहर की गिनती में नं. 1 पर आ सकता हैं
इंदौर- इंदौर देश के स्वच्छ शहरों में से नं. 1 पर आ चुका हैं। इस बार भी कहा जा रहा हैं कि देश में इंदौर ही स्वच्छ शहरों में नं. 1 पर आयेंगा। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में एक बार फिर अव्वल बनने जा रहा हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसके संकेत दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो इंदौर लगातार 7वीं बार स्वच्छता के मामले में देश में नंबर आयेंगा।