एनजीओ से लापता हुई 26 बच्चियां मिली
भोपाल- भोपाल में एक एनजीओ से 26 बच्चियां गायब हो गई थी। भोपाल में एक एनजीओ के अवैध हॉस्टल (चिल्ड्रन होम) से लापता हुई। सभी 26 बच्चियां मिल गई हैं। लापता हुई 26 बच्चियां भोपाल और आसपास के क्षेत्र से मिली हैं। 10 बच्चियां आदमपुर छावनी हरिपुरा, 13 बच्चियां अयोध्या बस्ती, 2 बच्चियां रूप नगर क्रेशर एरिया और एक बच्ची रायसेन से मिली हैं। सभी 26 बच्चियां अलग-अलग जगह से मिली हैं।