युवक ने नाम बदलकर 10 वीं की छात्रा के साथ दोस्ती, युवक को पकड़कर लोगों ने पीटा और पुलिस को सौंप दिया
उज्जैन- उज्जैन में एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने 10वीं की छात्रा के साथ नाम बदल कर दोस्ती की थी। शुक्रवार को लोगों ने दोनों को साथ में पकड़ लिया। युवक को जमकर लात-घूंसे मारे और पुलिस को सौंप दिया। युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं।