सरकारी मेडिकल कॉलेज से अटैच करने के लिए आगर रोड स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया
उज्जैन- सरकारी मेडिकल कॉलेज से अटैच हो सकेगा। आगर रोड स्थित जिला अस्पताल अब। इसके लिए शुक्रवार को 8 सदस्यीय टीम ने अस्पताल के आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, वार्ड, इमरजेंसी व सेठी बिल्डिंग आदि में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं को लगभग 1 घंटे तक देखा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग दिल्ली के निर्धारित मापदंड के अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन अपने अभिमत के साथ में संचालनालय को पेश करेंगे।