आज शनिवार रात होगा अखिल भारतीय मुशायरा
आमंत्रित शायरों में श्री मंजर भोपाली, श्री माजिद देवबंदी, श्री नदीम शाद, श्री अल्तमश अब्बास, आरिफा शबनम, श्री आदिल रशीद, श्री फ़ैय़ाज अहसन, श्री सज्जाद झंझट, श्री नवीन नीर, श्री सुफ़ियान क़ाजी, श्री जुबैर अंसारी, श्री विजय तिवारी, श्रीम न्नान फ़राज, श्री इस्माईल नज़र, श्री अजीम देवास, श्री अतुल अजनबी, अनिता मुकाती, श्री नईम अख्तर खादमी सम्मिलित है जो अपना कलाम पेश करेंगे। मुशायरे का संचालन श्री हिलाल बदायूनी द्वारा किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, मुशायरा समिति संयोजक श्रीमती रूखसाना अनवर नागौरी, सहसंयोजक श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री विजयसिंह कुशवाह, श्री राजेश बाथम, श्रीमती राखी कडेल, श्रीमती नीलम कालरा, श्री इमरान खान श्रीमती शाहीन मुजीब सुपारीवाला, श्रीमती नाजिया सादिक कुरेशी, श्रीमती शमशाद मेहताब लाला और नोडल अधिकारी मुशायरा श्री अहमद रईस निज़ामी ने आम मुशायरा प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि आज रात कार्तिक मेले में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे मे पधार कर मुशायरे का आनंद प्राप्त करें।